प्रयागराज : सावन के पहले सोमवार से पहले तैयारियों का पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा, दिया निर्देश
अमृत विचार, थरवई/प्रयागराज । सावन के पहले सोमवार पर संगम और अन्य घाटों पर जलाभिषेक के लिए जल भरने के लिए आने वाले कांवड़ियों की भीड़ की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये शनिवार को जिलाधिकारी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होने कमियों को देख व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
सावन का महीना शुरु हो चुका है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं। पुलिस उपायुक्त गंगानगर व एएसपी ने श्रावण मास के अंतर्गत कांवड़ यात्रा व मेले के आयोजन को देखते हुए थाना दारागंज और थरवई क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक एवं अति महत्वपूर्ण शिव मंदिर दशाश्वमेध घाट, संगम सहित पङिला महादेव में व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मेले के उचित प्रबंध व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान मंदिर समिति के सदस्यों से भी बात की गई। मेले के दौरान होने वाली समस्याओं को सुनकर निराकरण भी कराया गया। इस मौके पर अभिषेक भारती व पुलिस उपायुक्त यातायात ने प्रयागराज से वाराणसी मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख मोड़ डायवर्जन पॉइंट मंदिरों का निरीक्षण किया। वही थानाध्यक्ष व यातायात निरीक्षकों को उचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : एडीए मोड़ पर जाम का नहीं हो रहा इलाज, जन जीवन प्रभावित
