हल्द्वानी: मंडी में विशेष काउंटर पर 65 रुपये किलो मिला लोगों को टमाटर
हल्द्वानी, अमृत विचार। नवीन मंडी में रविवार को टमाटर के बढ़ते मूल्यों को काबू करने के लिए नवीन मंडी परिषद में रिटेल काउंट खोल दिया गया है। पहले दिन ही करीब ढाई क्विंटल टमाटर की बिक्री हुई। जिसे 243 उपभोक्ताओं ने 65 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा।
शहर के नवीन मंडी में दुकान संख्या ए 58 में टमाटर का रिटेल काउंटर खोला गया। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लोगों ने जमकर टमाटर की खरीदारी की। रिटेल काउंटर से 243 उपभोक्ताओं ने 65 रुपये प्रतिकिलो फुटकर रेट में टमाटर खरीदा गया। वहीं 2 घंटे में 15,795 रुपये की टमाटर की बिक्री हुई।
इधर मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि मंडी की ओर से सस्ता काउंटर लगाने से बाजार में टमाटर की कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। मंडी में जो टमाटर 5 हजार से 8 हजार रुपये क्विंटल बिक रहा था विशेष काउंटर लगाने के बाद उन टमाटर की कीमतों में100 से 500 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है।
