बरेली: ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल से खुलेंगे महाविद्यालय
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का ग्रीष्मकालीन अवकाश सोमवार को समाप्त हो जाएगा। मंगलवार से महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि, ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में लगातार परीक्षाओं की वजह से महाविद्यालय खुल रहे हैं। अब स्नातक के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में महाविद्यालयों के सामने छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा कराने की भी चुनौती होगी। बरेली कॉलेज में सबसे ज्यादा दिक्कत होगी, क्योंकि यहां आम दिनों में भी परीक्षाओं की वजह से कक्षाएं प्रभावित होती हैं।
परीक्षा फार्म भरने का आज अंतिम दिन
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 21 जून से भरे जा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने 6 से 10 जुलाई तक फार्म भरने की तिथि विस्तारित की थी। सोमवार को फार्म भरने की अंतिम तिथि है। अभी काफी छात्र फार्म भरने से रह गए हैं। परीक्षा फार्म भरने के बाद विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम जारी कर सकता है, जबकि कुछ दिन पहले ही विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी किया था।
ये भी पढे़ं- बरेली: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर बताकर छात्र से 30 लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज
