रामपुर: जमीन पर कब्जे को लेकर युवक को पीटा, 10 पर रिपोर्ट
रामपुर, अमृत विचार। जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में टांडा पुलिस ने 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के काशीपुर निवासी बाबू अली का कहना है कि मेरी लगभग 20 बीघा जमीन ग्राम राम नगर लतीफपुर में स्थित है। मेरी जमीन पर पहले कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत राजस्व विभाग से की थी।
शिकायत पर 17 नवंबर 2022 को विभाग की ओर से पैमाइश कराई गई थी। पास के ही रहने वाले इस्माइल और अन्य लोगों ने उसकी जमीन पर फिर से कब्जा कर लिया। विरोध करने पर उसको पीट दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक
