मुरादाबाद : सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

दिल्ली रोड पर दिखे बड़ी संख्या में कांवड़िए, चौरासी घंटा मंदिर, ढाप वाले मंदिर, मनोकामना मंदिर, आशियाना के शिवशक्ति मंदिर, हरथला शिवमंदिर में भक्तों की पूजा अर्चना

मुरादाबाद, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार को हर ओर हर हर महादेव का जयघोष गूंजा। एक तरफ हरिद्वार और बृजघाट से बोल बम, जय जय शिवशंकर का जयघोष करते कांवड़िया कांवड़ में गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को बढ़ रहे थे। तो दूसरी ओर महानगर के चौरासी घंटा मंदिर, ढाप वाला मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, हरथला शिवमंदिर सहित अन्य धार्मिक मंदिरों में पहुंचकर शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। फूल, बेलपत्र, फल आदि चढ़ाकर अपने आराध्य देव से मनोकामना पूरी करने की मनुहार कर सुख समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की। 

सीवरेज लाइन की खुदाई के चलते आशियाना-रामगंगा विहार में शिवमंदिरों के आगे गड्ढा खोदकर छोड़े जाने से भक्तों को परेशानी हुई। दो दिन से हुई बारिश से इन जगहों पर कीचड़ पसरा रहा और गड्ढों में पानी भरने से उसमें गिरने का डर बना रहा। 

हरिद्वार-कांठ-मुरादाबाद रोड की अपेक्षा दिल्ली रोड पर कांवड़ियों की संख्या अधिक रही। सावन के सोमवार और कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दिल नाम की चीज होगी तो बाढ़ आंखों में भी आएगी...

संबंधित समाचार