Uttarakhand Weather: बारिश ने मचाया हाहाकार, पानी के तेज बहाव में फंसी बस, देखें Video
देहरादून, अमृत विचार। भारत के अलग-अलग इलाकों में बारिश की वजह से जो मंजर देखने को मिल रहा है वह डरावना है। कहीं पुल टूट रहा है तो कहीं सड़क बह गई हैं। कहीं मकान-दुकान सब ढह रहे हैं। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार बरसात हो रही
देखें Video ... Click here
सोशल मीडिया पर उत्तराखंड रोडवेज की एक बस का वीडियो वायरल है, जहां बस पानी के बीच में फंसी है और यात्री उससे उतरने की कोशिश में हैं। विकासनगर से चली ये बस देहरादून के लिए जा रही थी, लेकिन एक नाले को पार करते हुए ये पानी के तेज बहाव में फंस गई। हालात यहां तक पहुंचे कि यात्रियों को बस से कूदना पड़ा।
