बारिश का सितम: आने वाले दिनों के लिए IMD ने अलर्ट किए जारी, यहां जानें अपने राज्य का हाल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। इन दिनों पूरे देश में मूसलाधार बारिश का सितम जारी है। वहीं आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बता दें मौसम विभाग ने भारी बारिश के बाद अलग-अलग राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी है तो वहीं दिल्ली में इस वक्त येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

रेड अलर्ट
बता दें मौसम विभाग ने 10 और 11 जुलाई के लिए हिमाचल प्रदेश के सात जिलों मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कंगड़ा और कुल्लू के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में भी भारी बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ है, जिसके चलते आईएमडी ने राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी, पश्चिमी एमपी, असम, उत्तर बंगाल, सिक्किम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

येलो अलर्ट
बता दें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पूर्वी एमपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कंगड़ा और कुल्लू के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 

ये भी पढे़ं- गुजरात: जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल  

 

संबंधित समाचार