हिमाचल प्रदेश: गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत
रामपुर (हिप्र)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को रामपुर-केदास लिंक मार्ग के पास एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हरदयाल (65), रंजना(47), वर्षा और नारायण शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस साल बारिश के मौसम के दौरान सड़क दुर्घटना में अब तक 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें - हजारों बूथ पर मतदान में धांधली हुई, सबूत के साथ करेंगे कोर्ट का रुख : शुभेंदु अधिकारी
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
PM मोदी के कार्यक्रम में BLO की ड्यूटी लगाने का विरोध, सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
