Ramnagar News: अघोषित बिजली कटौती से नाराज कांग्रेसी, किया जमकर प्रदर्शन, पावर हाउस का किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ता विद्युत कार्यालय पहुंचकर अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए ईई को ज्ञापन सौंपा। पर्यटन नगरी रामनगर में लगातार बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम जनता के साथ ही बिजली कटौती का नुकसान किसानों के छोटे-छोटे उद्योगों पर पड़ रहा है। 

मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में बिजली ऑफिस कूच किया। जहां उन्होंने बीजेपी सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि ये मजबूरी है और इन्तहा है सब्र की। किसानों की धान की रोपाई नहीं हो सकी है। बोरिंग और ट्यूबवेल चलाने के लिए बिजली नहीं मिल रही है, जो आंशिक रूप से चल भी रहे, लड़खड़ाते हुए तो वह भी बिजली के अभाव में ठप पड़े है। जिससे रोजगार और उत्पादन दोनों प्रभावित हो रहे हैं और उसके साथ सरकार का राजस्व भी प्रभावित हो रहा हैं। इस सरकार की कुंभकर्णीय नींद को तोड़ने के लिए यह प्रदर्शन किया गया है। 

इस दौरान चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, नगर अध्यक्ष भुवनशर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस ललिता उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन महिला कांग्रेस पुष्पा देवी, अनिल अग्रवाल खुलासा, किशोरी लाल, गिरधारी लाल, राजेंद्र बिष्ट, गोपाल रावत, महेंद्र आर्य, उमाकांत ध्यानी, गोपाल रावत, मोहम्मद रिजवान, सभासद गुलाम सादिक, मोहम्मद शाहिद, धीरज सती, सौराव सैफी, दीपक मसीह, धीरज उपाध्याय, देवेंद्र चिलवाल, राहुल नेगी, कमल तिवारी, नदीम कुरैशी, जावेद खान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।