गोंडा : युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोंडा । तरबगंज थाना क्षेत्र के चंदसुहा गांव के रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक की सोमवार की रात हत्या कर दी गयी। मंगलवार की सुबह उसका शव सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या के वजह का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

तरबगंज थाना क्षेत्र में चंदसुहा गांव के रहने वाले विक्रम सोमवार को गांव के रहने वाले अपने दोस्त अशोक के साथ धान रोपाई करने गया था। शाम तक दोनों साथ में थे, लेकिन विक्रम रात‌ में घर नहीं पहुंचा। मंगलवार का सुबह राहगीरों ने चंदसुहा गांव के बाहर बैरागी पुरवा-पकड़ी बाजार मार्ग के किनारे गड्ढे में युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसका पहचान विक्रम के रूप में की। विक्रम के हत्या की खबर से उसके परिवार में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के पिता ने अशोक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं हत्या की सूचना पर सीओ तरबगंज संजय तलवार भी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की।

सीओ संजय तलवार ने बताया कि मृतक के पिता देवेंद्र सिंह की तहरीर पर गांव के ही अशोक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने बताया कि मृतक व आरोपी आपस में दोस्त थे और दोनों साथ में ही घर से निकले थे। प्रारंभिक जांच में शराब पीने को लेकर दोनों के बीच विवाद की बात सामने आ रही है। फिलहाल हत्या की वजह का पता लगाने के लिये आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : अतीक अहमद के बेटे अली ने मांगी 50 लाख की रंगदारी

संबंधित समाचार