कोलकाता: राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता के मुद्दे पर कांग्रेस ने किया मूक प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा से अयोग्य ठहराए गए पार्टी नेता राहुल गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुधवार को यहां मौन विरोध प्रदर्शन किया। चौधरी अपनी पार्टी के अन्य नेता अपनी बांहों पर काली पट्टियां बांधे शहर के मध्य भाग में मेयो रोड-डफरिन रोड चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और ‘मौन सत्याग्रह’ शुरू किया।

ये भी पढ़ें - भाजपा के चार सांसदों ने किया बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगे

पार्टी के एक नेता ने बताया कि वे शाम पांच बजे तक प्रदर्शन करेंगे। गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गांधी को मार्च में लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

गुजरात उच्च न्यायालय ने सात जुलाई को गांधी की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें उन्होंने “मोदी उपनाम” टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने गांधी की अयोग्यता पर चर्चा कराने के लिए पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा था।

ये भी पढ़ें - MP: विधानसभा के दो सत्रों में एक ही सवाल के दो अलग-अलग जवाब, अध्यक्ष के वन मंत्री को कार्रवाई के निर्देश

संबंधित समाचार