Rudrapur News: चमोली में डॉक्टर पर हमले के विराध में प्रदर्शन, काले फीते बांधकर की गिरफ्तारी की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर चमोली में तैनात सरकारी डॉक्टर पर हुए हमले से सरकारी चिकित्सक भड़क गए और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काले फीते बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर आंदोलन किया जाएगा।
 
बुधवार को जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में तैनात सभी डॉ. प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. मनोज शर्मा के नेतृत्व में परिसर में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन कर रोष जताया। उनका कहना था कि नौ जुलाई की देर रात सीएससी घाट चमोली में तैनात डॉ. रोहित चौहान पर मरीजों के साथ आए लोगों ने हमला कर दिया, जिससे तैनात डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया और हायर सेटर रेफर करना पड़ा। इसी घटना से प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सकों में भारी रोष है। बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक चमोली घाट की ओपीडी बंद रहेगी। 

सभी चिकित्सकों के चिकित्सक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे और गुरुवार तक सभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी चिकित्सक सुबह नौ बजे प्रदर्शन करने के बाद ओपीडी का पूर्णतया बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ.एमके तिवारी, डॉ. यदुराज भट्ट, डॉ.आरडी भट्ट, डॉ.संजीव गोस्वामी, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ.आरके सिन्हा, डॉ. देवासी, डॉ. गुरुजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Haldwani Crime: उधारी मांगने गई मां-बेटी ने घर में घुसकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज