Haldwani Crime: उधारी मांगने गई मां-बेटी ने घर में घुसकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उधारी वसूलने गई मां-बेटी ने एक महिला को घर में घुस कर पीट दिया और जमकर गाली-गलौज की। मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पुलिस को दी तहरीर में पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी लक्ष्मी देवी दुग्वाल पत्नी स्व. बलवंत सिंह दुग्वाल ने कहा कि उनके पति की बीमारी के वक्त उन्होंने वहीं रहने वाली गीता रजवार पत्नी भरत रजवार से कुछ पैसे उधार लिए थे। 

बीती 9 जुलाई को गीता अपनी बेटी वंशिका के साथ उनके घर में घुस गई और उधार दिए पैसे वापस मांगने लगी। लक्ष्मी ने वापसी के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी तो मां-बेटी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और घर कब्जाने की धमकी दी। जब लक्ष्मी ने इस बात का विरोध किया तो मां-बेटी ने उसे बुरी तरह पीट दिया। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: हरिद्वार जा रहे बाइक सवार दोस्तों को बस ने मारी टक्कर, एक युवक की हालत गंभीर 

संबंधित समाचार