Haldwani News: हरिद्वार जा रहे बाइक सवार दोस्तों को बस ने मारी टक्कर, एक युवक की हालत गंभीर
हल्द्वानी, अमृत विचार। हरिद्वार जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को बस ने अपनी चपेट में लिया गया। घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गए और घटना के बाद चालक बस समेत मौके से फरार हो गया। मुखानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पर्वतीय मोहल्ला बरेली रोड निवासी राहुल गुप्ता पुत्र रामाशंकर गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 9 जुलाई को उनका छोटा भाई अमन कुमार गुप्ता (24) दोस्तों के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए निकले थे।
कमलुवागंजा रोड हुनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार बस संख्या यूके 18 पीए 0381 के चालक अमन की मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 एजी 6675 में टक्कर मार दी। घटना में अमन के साथ बाइक पर सवार दोस्त सचिन भुर्जी गम्भीर रुप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने अमन की हालत नाजुक बताई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: प्रदेश में बारिश का कहर, कहीं ऑरेज तो कहीं रेड अलर्ट, मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
