Kashipur News: उद्योगों को संचालित करने में आ रही परेशानी, मूलभूत सुविधाओं से वंचित कुमाऊं का उद्योगपति
काशीपुर, अमृत विचार। केजीसीसीआई की बैठक में उद्योगपतियों ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास तो कर रही है। लेकिन, उद्योगपतियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से उद्योग चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को केजीसीसीआई की बैठक बाजपुर रोड स्थित एक होटल में हुई। बैठक में उद्योगपतियों ने कहा कि केजीसीसीआई उत्तराखंड के औद्योगिक विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। चैंबर के प्रयास से ही राज्य में औद्योगिक विकास को गति मिली। वर्तमान में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम तो उठा रही है। लेकिन, उत्तराखंड जैसे भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप उद्योगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। चाहे वह बिजली की समस्या हो या हाईवे के निर्माण की। कहा कि उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने पर सरकार द्वारा विभिन्न शुल्क लगाए जाते हैं। जिसके कारण उद्योगों की स्थापना लागत बढ़ जाती है।
कुमाऊं क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप रेल सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण पर्यटन एवं निर्यात पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पूर्व अध्यक्ष विनीत कुमार संगल चैंबर की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि चैंबर द्वारा दिए गए कई सुझावों पर सरकार ने काम किया है। साथ ही कई सुझावों पर मंथन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चैंबर हाउस का उद्घाटन किया जाएगा। जिसके लिए सीएम ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। वहां पर विकास जिंदल, देवेंद्र अग्रवाल, राजीव घई, रमेश मिड्ढा, हरीश कुमार, बांके बिहारी गोयंका, हरविंदर सिंह, अशोक बंसल, आलोक कुमार गोयल, नरेश घई, नितिन अग्रवाल, अनूप सिंह, संजीव तोमर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: चमोली में डॉक्टर पर हमले के विराध में प्रदर्शन, काले फीते बांधकर की गिरफ्तारी की मांग
