बाजपुर: कांवड़ियों को कुचलने का वीडियो वायरल, तीन युवकों के खिलाफ तहरीर
बाजपुर, अंमृत विचार। सोशल मीडिया पर कांवड़ियों को अपशब्द कहते हुए गाड़ी से कुचलने जैसी वार्ता की ऑडियो रिकार्डिंग एक ग्रुप में शेयर करने से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और तीन युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जिला मठ मंदिर प्रमुख राजेंद्र शर्मा की ओर से तहरीर सौंपी गई। उनका आरोप था कि बुधवार की सायं 'एकता की जान' नाम व्हाट्सएप ग्रुप में समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने शिवभक्त कांवड़ियों को अपशब्द कहते हुए उन्हें गाड़ी से कुचलने जैसी वार्तालाप का ऑडियो रिकॉर्डिंग अपलोड व शेयर की। कहा कि सावन के पवित्र माह में हरिद्वार से करोड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िया के रूप में गंगाजल लेकर विभिन्न क्षेत्रों में जाते हैं।
जिनके लिए इस तरह से व्हाट्सएप ग्रुप में गालियां देकर उन्हें मारने की बात करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर विहिप के जिला मंत्री यशपाल राजहंस, जिला सह मंत्री तेजप्रकाश शर्मा, जिला मठ मंदिर प्रमुख राजेंद्र शर्मा, प्रचार प्रमुख शिवा राजहंस आदि मौजूद थे।
