हल्द्वानी: सड़क हादसे के आरोपी वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने वाहन की टक्कर में मरने वाले युवक की मां की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मंजू सिंह पत्नी स्व. बलजेंद्र सिंह निवासी आवास विकास ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि बीती 28 जून को उनका बेटा अर्जुन मजदूरी कर लौटा था। रात को करीब 8 बजे वह राशन का सामान लेने निकला था लेकिन रात को घर नहीं लौटा।
एक दिन बाद बीती 29 जून को वह भोटिया पड़ाव चौकी पहुंची और बेटे अर्जुन की गुमशुदगी के बारे में जानकारी दी। तब पुलिस ने एक मृतक की फोटो दिखाई तो उसकी शिनाख्त अर्जुन के रूप में हुई। पुलिस ने युवक की मौत की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बीती 10 जुलाई को उन्हें पता चला कि वाहन संख्या यूके 04 सीए 5686 ने बेटे अर्जुन को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मंजू ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने चालक की तलाश तेज कर दी है।
