अनुपम खेर ने शेयर किया अपनी 539वीं फिल्म का पोस्टर, फैंस को दिया Movie गेस करने का काम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आने वाली 539वीं फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अनुपम खेर ने हाल ही में रवींद्रनाथ टैगोर पर आधारित अपनी एक फिल्म की घोषणा की। अनुपम ने अब 539वीं फिल्म का भी एलान कर दिया है। 

अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 539वीं फिल्म से खुद का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है। फर्स्ट लुक में अनुपम खेर बहुरंगी पोशाक पहने और सांप की मूर्तियों से बने भव्य सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं।

 गहनों से सजे हुए वह एक अनोखा हथियार पकड़े नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'घोषणा: मेरी 539वीं फिल्म। पौराणिक कथाओं या हमारे किसी भी महान महाकाव्य पर आधारित नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से भारत की सबसे बड़ी बहुभाषी फैंटेसी फिल्म है, और आप इस विषय को अच्छी तरह से जानते हैं। निर्माता विवरण की घोषणा करेंगे। 24 अगस्त। इस बीच आप अपने अनुमान मेरे साथ साझा कर सकते हैं। जय हो।'

ये भी पढ़ें:- टी सीरीज निर्मित गाना Mere Sanam Ke Khwaab रिलीज़, गाने में जबरदस्त कत्थक करते नजर आए निशांत भट

संबंधित समाचार