Haldwani News: राजपुरा में लाइन की मरम्मत करने गए जल संस्थान कर्मी का सिर फोड़ा, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजपुरा में पानी की लाइन की मरम्मत करने गए जल संस्थान कर्मी पर एक युवक ने साथी के साथ पत्थर मार कर हमला कर दिया। कर्मचारी की तहरीर पुलिस ने हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जलसंस्थान के लाइनमैन पूरन सिंह शुक्रवार को राजपुरा में पाइप लाइन मरम्मत कर रहे थे। आरोप है कि इस बीच नशे की हालत में पहुंचे धीरू और उसके साथी ने उनके साथ गालीगलौज की और बाद में पत्थर मारना शुरू कर दिए। इससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। लाइनमैन पर हमले की सूचना पर रिश्तेदार पर कर्मी मौके पर पहुंचे और राजपुरा चौकी ले गए। जहां पुलिस के कहने पर पूरन का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया।
बाद में पीड़ित और अन्य लोग कोतवाली पहुंच गए। यहां रिपोर्ट लिखे जाने को लेकर काफी देर तक गहमागहमी होती रही। जलसंस्थान कर्मियों ने जल संस्थान के ईई को भी पत्र भेजकर चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने मामले की सही रिपोर्ट नहीं लिखी तो पूरे शहर पानी की सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा। बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
