बिहार में वज्रपात से 17 लोगों की मौत, नीतीश कुमार ने व्यक्त की शोक संवेदना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल देर शाम से अब तक वज्रपात से रोहतास में पांच, औरंगाबाद एवं बक्सर में दो-दो तथा अरवल, किशनगंज, कैमूर, वैशाली, सीवान, पटना, अररिया एवं सारण में एक-एक व्यक्ति की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

ये भी पढ़ें - सबसे बड़ा भगवान! चंद्रयान-3 के लॉचिंग से पहले ISR0 के वैज्ञानिकों ने किए श्री चेंगलम्मा परमेश्वरिनी और तिरुपति बालाजी के दर्शन

उन्होंने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

ये भी पढ़ें - हिमाचल सरकार को मिली 180.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी

संबंधित समाचार