Kashipur News: सड़क की मांग को लेकर विधायक के आवास पर प्रदर्शन, वादाखिलाफी का लगाया आरोप
काशीपुर, अमृत विचार। सड़क बनाने की मांग को लेकर ओम विहार कॉलोनी की महिलाओं व पुरुषों ने विधायक के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विधायक पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।
रविवार को ओम विहार कॉलोनी की महिलाएं व पुरुष बाजपुर रोड स्थित विधायक आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही रोड नहीं, तो वोट नहीं के नारे लगाए। कहा कि वर्ष 2012 में उन्होंने ओम विहार में घर बनाया था। तभी से उनकी सड़क नहीं बनाई गई है। जिसको लेकर उन्होंने चुनाव के समय भी विधायक से सड़क बनाने की मांग की थी। जिसके बाद विधायक ने उनको जल्द सड़क बनाने का आश्वासन दिया था
लेकिन अभी तक उनकी सड़क नहीं बनाई गई है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान पिंकी सेमवाल, कांता भट्ट, यशोदा, संतोष तोमर, राजकुमारी सैनी, नीमा लोनी, अशोक कुमार, हेमा पंत, मनोरमा भट्ट, ममता देवी, मीना शर्मा, सरोज चौहान, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: रास्ता बंद कर प्लाट कब्जाने का आरोप, SDM को सौंपा शिकायती पत्र
