अयोध्या: पूराबाजार के 24 गांवों की बिजली गुल, 50 हजार की आबादी प्रभावित
पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। पूराबाजार ब्लाक के 24 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। जिसके चलते करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित है। प्रभावित गांवों में गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत उप केंद्र रसूलाबाद के अंतर्गत स्थित नरायनपुर फीडर के गंगौली, पुरखेपुर, महेशपुर रामपुर सरधा, इटावा चौराहा, पलिया रिसाली, अंकवारा, नरायनपुर, मोहतशिमपुर, कछौली, कोडरीबाजार, कोडरी चौराहा, कर्मा चौराहा, करमा गांव, सकरी पुरवा, लोहरा पुरवा, लक्ष्मी दास पुर, सराय चैमल, खनुवावा, भावानीपुर, भवानीपुर चौराहा पुरखेपुर बाजार, अंजना, सूरापुर भिदूरा में अभूतपूर्व बिजली संकट छाया है।
कहीं बिजली आ भी रही है तो लो - वोल्टेज से लोग हलकान हैं। रविवार रात भर लोगों को गर्मी और उमस से नींद नहीं आई। लोगों ने बताया कि बिजली कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक को फोन लगाते रहे लेकिन किसी ने विद्युत ठीक कराने की जहमत मोल नहीं लिया।
कछौली के पूर्व प्रधान उदय चंद यादव , राजेंद्र यादव, प्रमोद मौर्या, खनुवावां के भूपेंद्र पांडे, मंसाराम निषाद, सभाजीत निषाद, लक्ष्मी दासपुर के हरदेव मौर्या, कप्तान राय , शिव शंकर राय, भिदूरा के सुरेंद्र तिवारी, अशोक तिवारी, कहते हैं कि रविवार की शाम 7:00 बजे के आसपास बिजली आई लेकिन वोल्टेज लो रहा। वहीं आसपास के अन्य गांवों में बिजली नहीं रही। इस बाबत अवर अभियंता रसूलाबाद राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि संकट की जानकारी है। अभी ठीक कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामनगरी में सावन माह के दूसरे सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज
