Malmas 2023: आज से शुरू हुआ मलमास, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Malmas/Adhikmas 2023: हिंदू धर्म में मलमास का बड़ा महत्‍व है। सावन महीने में 18 जुलाई यानी आज से अधिकमास या मलमास शुरू हो गया। यह 16 अगस्त तक चलेगा। इसे पुरुषोत्तम मास और मलमास के नाम से भी जाना जाता है। अधिकमास के दौरान बहुत से कामों की मनाही होती है। लेकिन इस माह में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। इस माह में विष्णु जी का पूजा का विधान है। इस बार 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है, जब अधिकमास सावन महीने में आया है। तो आइए जानते हैं कि मलमास में क्‍या नहीं करना चाहिए। 

मलमास के दौरान न खाएं ये चीजें
इस दौरान शहद, चौलाई, उड़द, राई, प्याज, लहसुन, गोभी, गाजर, मूली, दाल, तिल का तेल और नागरमोथा आदि का त्याग करना चाहिए। इन सब चीजों का सेवन इस महीने के दौरान आपके द्वारा किए गए पुण्य को समाप्त कर देगा। अधिक मास के दौरान इन सब चीजों  सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 

न करें कोई शुभ कार्य
हिंदू धर्म में मलमास को शुभ समय नहीं माना जाता है। ऐसे में मलमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य पूरी तरह से वर्जित होते हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मलमास में  मुंडन, विवाह, गृहप्रवेश, नया घर खरीदना, नामकरण या किसी भी तरह की नई चीज नहीं खरीदनी चाहिए।

तामसिक भोजन से बनाएं दूरी
मलमास में पूजा पाठ का खास महत्व होता है, इसलिए इस माह में तामिसक चीजों से दूर रहना चाहिए। इस दौरान लहसुन, प्याज, मांस, मछली, शराब समेत किसी भी तरह के नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

तुलसी से जुड़ी ये गलतियां न करें
तुलसी के पत्ते के बिना विष्णु जी की पूजा अधूरी होती है। भगवान नारायण को तुलसी अति प्रिय है, इसलिए अधिकमास के दौरान तुलसी से जुड़ी गलतियां भूलकर भी न करें। मलमास के दौरान तुलसी की पूजा काफी फलदायी मानी जाती है।

न करें किसी भी व्रत का प्रारंभ
कहा जाता हैं कि मलमास में कोई भी शुभ या नए कार्य को शुरु नहीं करना चाहिए। ऐसे ही मलमास के दौरान किसी भी तरह का व्रत शुरू नहीं करें और नहीं न व्रत का उद्यापन करें। वरना आपको पूजा और व्रत का उचित फल नहीं मिलेगा।

नया कारोबार भूलकर भी न करें शुरू
मलमास में नया कारोबार बिल्कुल भी न शुरू करें। वरना आपको लाभ की जगह बड़ी हानि हो सकती है। इसके अलावा मलमास में किसी भी तरह के निवेश करने  से भी बचें।

नया घर भी न खरीदें
मलमास में नया घर खरीदने से भी बचना चाहिए। इसके साथ ही जमीन को खरीदना और बेचना भी मलमास में शुभ नहीं माना जाता है। तो इस माह के दौरान न घर खरीदे और न उसका निर्माण शुरू करें।

बासी भोजन का न करें सेवन
इस दौरान बासी भोजन नहीं करना चाहिए। मलमसा दौरान गेहूं, चावल, सफेद धान, मूंग, जौ, तिल, मटर, बथुआ, सामक, ककड़ी, केला, घी, कटहल, आम, पीपल, जीरा, सोंठ, इमली, सुपारी, आंवला, सेंधा नमक आदि का सेवन करना चाहिए। 

(नोट : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। अमृत विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है।) 

ये भी पढ़ें- Hariyali Amavasya 2023: आज है हरियाली अमावस्या, बन रहा ये शुभ संयोग, नोट कर लें मुहूर्त और पूजा विधि

संबंधित समाचार