Dehradun News: दो राष्ट्रीय घोटालों का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 4 गिरफ्तार, देश भर में दर्ज हो चुकीं करीब 7500 शिकायतें

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड साइबर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से दो राष्ट्रीय घोटालों का पर्दाफाश किया है। दोनों मामले फर्जी हेलीकॉप्टर सेवा वेबसाइट व बीमा पॉलिसी स्कैम से जुड़े हैं। इनमें गैंग के सरगना समेत 4 संगठित अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

बीमा स्कैम

बीमा स्कैम में राष्ट्रीय बीमा के नाम पर ठगी का खेल करीब 6-7 वर्षों से गाजियाबाद, नोएडा से चल रहा था। साइबर क्राइम थाना पुलिस, देहरादून ने दिल्ली से मास्टरमाइंड अजीत राठी को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली एनसीआर से पिछले 6-7 साल से ऑल इंडिया इंश्योरेंस धोखाधड़ी रैकेट चला रहा था। धोखाधड़ी में 42 लाख रुपये गंवाने वाले वरिष्ठ नागरिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके विवेचक इंस्पेक्टर त्रिभुवन रौतेला थे।

उसके बाद केस हिस्ट्री में भी यह गैंग पूरे भारत में बीमा पॉलिसी इमी, प्रीमियम, मनी रिकवरी आदि के नाम पर लोगों को ठगने में शामिल है। करीब 1400 शिकायतें और 72 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर), इनमें तेलंगाना में 32, उत्तर प्रदेश में 13, तमिलनाडू में 7, दिल्ली में 5, हरियाणा में 4 और 24 अन्य राज्यों में। इनके पास से 6 मोबाइल, 6 सिम कार्ड, 47000 रुपये, 2 अलग-अलग पीड़ित विवरण के साथ रजिस्टर, वहीं 
गैंग लीडर 7 मोबाइल नंबर और 12 अलग-अलग आईएमईआई का इस्तेमाल कर रहा था।

फर्जी हेलीकॉप्टर सेवा वेबसाइट स्कैम

यह गैंग फर्जी वेबसाइट, फर्जी लोन साइट, फर्जी फाइनेंस कंपनियां, सेक्सटोर्शन जैसे साइबर अपराधों में शामिल है। एसटीएफ ने धार्मिक पर्यटन के नाम पर धोखाधड़ी से पूरे भारत में 100 से ज्यादा लोगों को बचाया है, इनमें पहाड़ों पर हेलीकॉप्टर सेवा भी शामिल है। साथ ही 41 फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक कराया है। साइबर थाने के एसआई आशीष गुसाईं की रिपोर्ट पर एसटीएफ ने बिहार से 3 आरोपी गिरफ्तार किए। गिरफ्तारी से पहले 30 अलग-अलग शिकायतों का तकनीकी विश्लेषण किया गया।

वहीं इनके पास से 15 मोबाइल, 9 सिम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड, 1 पीओएस/एटीएम, गिरफ्तार नीरज से 4 सहित आधार कार्ड, 3 पासबुक, 1 टैबलेट व आरोपी नीरज कुमार का 2021 में जयपुर जेल गया था। करीब 6100 शिकायतें, 280 एफआईआर, इनमें उत्तराखंड में 5, यूपी-56, तेलंगाना-112, दिल्ली-18, गुजरात-11, तमिलनाडु-15, हरियाणा-9, बिहार-8, कर्नाटक-8, महाराष्ट्र-7 और अन्य सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में शामिल है।

यह भी पढ़ें- Roorkee News: बोलेरो ने दो बाइकों को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर, चालक फरार