Roorkee News: बोलेरो ने दो बाइकों को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर, चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुड़की, अमृत विचार। मंगलौर में गुड़ मंडी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बोलेरो की टक्कर से अलग-अलग बाइकों पर सवार एक मासूम समेत तीन की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, पाडली गुर्जर निवासी जाहिद अपने सात साल के बेटे आसियान व अपनी मां सम्मो के साथ बाइक पर जफ्फरनगर क्षेत्र के गोपाली गांव में आयोजित शादी समारोह में जा रहा था। उसके साथ दूसरी बाइक पर रामपुर रुड़की निवासी शमीम व गुलाबनगर रुड़की निवासी अरशद भी थे। जैसे ही वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की गुड़मंडी के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति के साथ आ रहे बोलेरो चालक ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather News: भारी भूस्खलन से आये मलबे का पार करते समय टेंपो पलटा, आवागमन बाधित

टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार सभी लोग उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर ही जाहिद उसके पुत्र आसियान व मां सम्मो की मौत हो गई। शमीम और अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।

वहीं, चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अब तक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। 

यह भी पढ़ें- देहरादून: ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत