देहरादून: ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। सहारनपुर जनपद में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला देहरादून हाईवे पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के सहारनपुर में देहरादून-अंबाला हाइवे पर भीषण सड़क दुघर्टना में चार लोग जिंदा जलकर मर गए हैं, मरने वाले सभी लोग हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सहारनपुर देहरादून-अंबाला हाईवे पर एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। भीषण आग लगने से कार सवार चारों लोग जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान उमेश गोयल (70), सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55), गीता जिंदल (50) के रूप में हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि दोनों परिवार के दोनों दंपती जगाधरी यमुनानगर में रिश्तेदारी में हुई एक रिश्तेदार की मौत की खबर पाकर वहां जा रहे थे।