Uttarakhand Weather News: भारी भूस्खलन से आये मलबे का पार करते समय टेंपो पलटा, आवागमन बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहे हैं। मंगलवार को उत्तरकाशी में भूस्खलन से सड़क पर आये मलबे को पार करने की कोशिश में एक टेंपो पलट गया। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather News: प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मलबा गिरने से एक रेस्टोरेंट ध्वस्त, दो मजदूर फंसे, कई मार्ग बाधित

मलबे के आने के कारण  राष्ट्रीय राजमार्ग झर-झार गाड़ के पास बंद हो गया। फिलहाल, मार्ग को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की ओर से जेसीबी की मदद से प्रयास किये जा रहे हैं। 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जिले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक बार फिर गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग ठप हो गए हैं। मनेरी भाली बांध के पास मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, राहत के लिए हेलिकॉप्टर तैनात, सैकड़ों सड़कें बंद