Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, राहत के लिए हेलिकॉप्टर तैनात, सैकड़ों सड़कें बंद

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व चंपावत जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी है। कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही बारिश की संभावना जताई। हालांकि, 19 जुलाई को बारिश से कुछ राहत मिल सकती है।

प्रदेश सरकार ने मानसून सीजन में आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में हेलिकॉप्टर तैनात कर दिए गए हैं। बीते दिनों कुमाऊं क्षेत्र के बुंदी गांव से गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को हेलिकॉप्टर से पिथौरागढ़ पहुंचाया गया। जबकि हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री व दवाइयां पहुंचाई गई।

बरसात के मौसम में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए सरकार ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में राहत व बचाव कार्यों के लिए हेलिकॉप्टर तैनात कर दिए हैं। इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल आपदा के समय घायलों और फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जाने के लिए किया जाएगा।

प्रदेश में भारी बारिश के बाद बंद हुई सड़कों को खोलने के लिए सोमवार को 232 जेसीबी मशीनों को लगाया गया, लेकिन पूरे दिन की मेहनत के बाद 100 सड़कों को खोलने में ही कामयाबी मिल पाई। अभी भी 275 सड़कें बंद हैं। प्रदेश में 263 सड़कें एक दिन पहले से बंद थीं। सोमवार को 112 सड़कें और बंद हुईं। कुल 375 बंद सड़कों में से सोमवार शाम तक सौ सड़कों को ही खोला जा सका था। लोनिवि के प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने बताया कि प्रदेश में नौ स्टेट हाईवे, छह मुख्य जिला मार्ग, चार जिला मार्ग, 128 ग्रामीण सड़कें और 128 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather News: प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मलबा गिरने से एक रेस्टोरेंट ध्वस्त, दो मजदूर फंसे, कई मार्ग बाधित