Uttarakhand Weather News: प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मलबा गिरने से एक रेस्टोरेंट ध्वस्त, दो मजदूर फंसे, कई मार्ग बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के अलर्ट के बीच पहाड़ों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, मंगलवार सुबह केदारनाथ हाइवे पर फाटा के पास बड़ा हादसा हो गया जिसके कारण मलबे व बोल्डर की चपेट में आने से से एक रेस्टोरेंट ध्वस्त हो गया। इस दौरान रेस्टोरेंट के अंदर दो लोग फंसे थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला गया। वहीं, दोनों को हल्की चोटें भी आई हैं। 

इतना ही नहीं तेज बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग पर ब्यूंग गाड़, तरसाली, फाटा, बांसवाड़ा, तिलवाड़ा समेत अन्य स्थानों पर बोल्डर और मलबा आने से कई मार्गों पर आवागमन बाधित है। प्रशासन की ओर से यातायात सुचारू करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।