Nainital News: कुमाऊं विश्वविद्यालय गौरा देवी छात्रावास की किचन में लगी आग, अग्नि सुरक्षा उपकरण रहे फेल 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। डीएसबी कॉलेज के गौरा देवी छात्रावास की रसोई में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने के चलते आग लग गई। हॉस्टल कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते सिलेंडर को रसोई से समय रहते बाहर फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। आग लगने की सूचना हॉस्टल मेट्रन हेमा पालीवाल ने दमकल कर्मियों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो सिलेंडरों में लगी आग पर नियंत्रण पाया। जिस समय रसोई में आग लगी उस समय हॉस्टल में 60 छात्राएं मौजूद थीं। 

वहीं, रसोई में आग लगने के दौरान हॉस्टल में रखे अग्नि सुरक्षा यंत्र केवल शोपीस बनकर रह गए। आग लगने के बाद हॉस्टल में मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन इन यंत्रों ने काम नहीं किया।

सूचना पर सभी छात्राएं हॉस्टल से भागकर बरामदे में आ गईं। हॉस्टल में विद्युत और इंटरनेट आपूर्ति ठप हो गई है। इस दौरान अग्निशमन विभाग से राजेंद्र राणा,अमादीप सिंह राणा, जसवीर सिंह, मोहन सिंह, हॉस्टल के नंदबल्लभ पालीवाल, सुनील मेहरा आदि मौजूद रहे।

अग्निशमन अधिकारी नैनीताल किशोर किशोर उपाध्याय ने बताया कि हॉस्टल की रसोई में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर दो सिलेंडरों में लगी आग पर काबू पा लिया। सिलेंडर में लीकेज होने के चलते खाना बनाते समय आग लगी। 

संबंधित समाचार