हरिद्वार: बच्चों को खाना न देने पर पत्नी की हत्या, ईंट से कई बार वार कर उतारा मौत के घाट
हरिद्वार, अमृत विचार। कोतवाली ज्वालापुर की राजीव नगर कॉलोनी में पति ने पत्नी की ईट के कई बार वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि तीन बच्चों के पिता नीटू सैनी (40) पुत्र अमरदास सैनी ने अपनी नेपाली मूल की पत्नी गीता की हत्या कर दी है।
घटना के बारे में नीटू के सबसे बड़े बेटे ने बताया कि हमेशा की तरह बीती सोमवार रात उसकी मां ने खाना मांगने पर उसके छोटे भाई बहन से मारपीट की, जिसके बाद पिता दोनों छोटे भाई-बहन को कहीं बाहर छोडकर आ गये। इसके बाद माता-पिता के बीच मारपीट होने लगी तो इस दौरान गीता ने नीटू पर ईट दे मारी।
जब नीटू ने वही ईट गीता पर मारी तो वह चोटिल होकर गिर गयी। इसके बाद नीटू ने ईट से कई सारे वार किये जिससे गीता की मृत्यु हो गयी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे से हत्यारोपी नीटू घर से फरार हो गया। इंस्पेक्टर के अनुसार, परिजनों की तहरीर पर हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी नीटू को ऊंचा पुल के पास से दबोच लिया। हत्या में प्रयुक्त ईट व खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए।
