मुरादाबाद : पुलिस की जांच में चोट में भी ठीक है जूली का प्रेमी अजय

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वायरल प्रेम कहानी के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूले, अजय की मां से मिल पुलिस मामला समझने में जुटी

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुरादाबाद के अजय का पुलिस ने कुशल क्षेम पता कर लिया। उसने अपने चोटिल होने का कारण तो पुलिस को नहीं बताया, लेकिन यह बात साफ कर दी कि वह बांग्लादेश में अपनी प्रेमिका जूली के साथ ठीक है। अपनी मर्जी से जूली के पास गया है। तीन चार-माह बाद धान की की कटाई करने के लिए परिवार सहित भारत आएगा। कर्नाटक में धान काटने की मशीन चलाएगा। 
  
बांग्लादेश की जूली की यह कहानी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। जिसमें वह मुरादाबाद के अजय से इश्क में भारत आयी। मुरादाबाद के रहने वाले अजय से शादी की और बांग्लादेश से उसकी खून सनी तस्वीर वायरल की। मंगलवार को सिविल लाईन्स पुलिस ने प्रकरण की जांच में इस गहरे तथ्य का खुलाया किया है। बताया है कि शहर का अजय पुत्र रामचन्द्र नया गांव गौतमनगर की गली नंबर सात का रहने वाला है। जांच टीम को बताया गया कि अजय की मां सुनीता घर पर मिलीं। सुनीता ने बताया कि मेरा बेटा अजय दो वर्ष से जूली नाम की महिला से फेसबुक पर चैटिंग करता था। 
 
पता चला था कि वह महिला बांग्लादेश की रहने वाली है। बीते साल जून माह में वह अजय से मिलने मेरे घर पर आयी। साथ में उसकी बेटी हलीमा (11 वर्ष) भी थी। जूली ने तभी अजय ने ट्यूबवेल कॉलोनी स्थित शिव मंदिर मे हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी। 10 दिन बाद वह बेटी के साथ यह कहकर वापस बांग्लादेश चली गयी थी कि मैं 15 दिन के वीजा पर आयी हूं । अब से करीब तीन-चार महीने पहले जूली बेटी हलीमा के साथ फिर यहां आयी। करीब डेढ़ महीना अजय के साथ पत्नी के रूप मे रही। होली के बाद जूली बेटी हलीमा को लेकर बांग्लादेश के लिए चली गयी। जूली के अनुसार अजय भी कोलकाता की तरफ बांग्लादेश के बॉर्डर पर पहुंच गया। 
  
बांग्लादेश पहुंचने पर फोन के जरिए बताया कि मैं बांग्लादेश पहुंच गया हूं। उसने अपना फोटो भी भेजा था। पुलिस का दावा है कि सुनीता को उसके बेटा व्हाटसप कॉल पर बात करता है। 10 जुलाई को उसने मां को व्हाट्सएप नम्बर से कुछ फोटो भेजे, जिसमें उसके सिर मे चोट लगी हुई है। खून निकला दिख रहा है। कुछ फोटो में पट्टी बंधी हुई है । डॉक्टर की लिखी दवाई का पर्चा भी दिखाया है। जांच के दौरान ही सुनीता के पास उसके बेटे अजय की व्हाटसप कॉल आयी। मां सुनीता के साथ जांचकर्ता ने भी अजय से बात की। उसने ने बताया कि मैं बांग्लादेश में हूं। जूली का असली नाम जूलिया अख्तर है। जूली का अपना निजी मकान है,  जिसमे 7-8 कमरे हैं उन कमरों के किराए से घर का खर्चा चलता है। 
 
जूली के बांग्लदेशी पति की मृत्यु हो चुकी है। चोट के बारे में स्पष्ट नहीं बताया, लेकिन यह कहा कि मैं यहां ठीक हूं। पुलिस का कहना है कि अजय ने बताया कि उसके घर वाले संपति से बेदखल कर रहे थे, इसलिए अपनी मर्जी से जूली के साथ बांग्लादेश चला गया। बताया कि अब से तीन-चार महीने बाद धान की फसल की कटाई करने के लिए परिवार सहित आऊंगा। कर्नाटक में धान काटने की मशीन चलाऊंगा। जांच टीम का कहना है कि अजय बांग्लादेश के जनपद ढाका के गाजीपुर शहर में जूली के साथ है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: रोडवेज के नियमित परिचालक ने स्टेशन इंचार्ज पर मढ़ा आरोप

संबंधित समाचार