जापान में नाव के इंजन में लगी आग, 10 लोगों को बचाया
टोक्यो। जापान तटरक्षक बल ने बुधवार को टोक्यो खाड़ी में एक जलती हुई नौका से दस लोगों को बचाया। तट रक्षक बल ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब एक बजे जहाज से आपातकालीन कॉल की गई और बताया गया कि यांत्रिकी नाव के इंजन में आग लग गई है।
इसके कुछ देर बाद नाव डूब गई और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तट रक्षक बल के अनुसार नाव जापान के हानेडा हवाई अड्डे से लगभग छह किलोमीटर उत्तर पूर्व में खाड़ी की ओर जा रही थी।
ये भी पढ़ें:- Thailand: संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को किया निलंबित
