ब्रिटिश जासूस रूस को हथियारों की आपूर्ति बाधित करने के लिए AI का कर रहे इस्तेमाल : Richard Moore
प्राग (चेक गणराज्य)। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ‘एमआई6’ के प्रमुख रिचर्ड मूर ने बुधवार को कहा कि ब्रिटिश जासूस पहले से ही रूस को हथियारों की आपूर्ति में बाधा डालने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी जासूसों को शत्रुतापूर्ण देशों द्वारा एआई के घातक इस्तेमाल पर नजर रखने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। मूर ने यूक्रेन पर हमले का विरोध करने वाले रूसियों से ब्रिटेन के लिए जासूसी करने का आग्रह किया और कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से अन्य लोग पहले ऐसा कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं।’’ मूर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता को एक बड़े खतरे के रूप में चित्रित किया। उन्होंने चीन को अपनी एजेंसी के लिए रणनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त करने का काम सौंपा जायेगा कि कैसे शत्रुतापूर्ण देश एआई का इस्तेमाल हानिकारक, लापरवाह और अनैतिक तरीकों से कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि एआई मानव जासूसों की जगह नहीं लेगा और तेजी से विकसित हो रहे ‘मशीन लर्निंग’ के युग में ‘‘मानव कारक’’ महत्वपूर्ण रहेगा। ‘मशीन लर्निंग’ कृत्रिम बुद्धिमत्ता का एक प्रकार होता है। मूर ने यहां ब्रिटिश राजदूत के आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान समाप्त हो गया है और ‘‘रूसी सेना के फिर से गति हासिल करने की संभावना बहुत कम है’’। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई ‘‘कठिन संघर्ष’’ साबित हो रहा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह सफल होगा।
ये भी पढ़ें:- सिंगापुर में भारतीय मूल के मंत्री से भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों ने की पूछताछ : रिपोर्ट
