विवेक अग्निहोत्री ने की ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ की घोषणा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नई परियोजना ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ की बुधवार को घोषणा की। यह डिजिटल मंच ‘ज़ी5’ पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्मकार ने 2022 में आई ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्देशन किया था। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टिड’ के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी और इसका आधिकारिक टीजर भी जारी किया।

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को दी नियमित जमानत, की गुजरात हाईकोर्ट का आदेश रद्द

अग्निहोत्री ने कहा, “ नरसंहार से इनकार करने वाले , आतंकवाद का समर्थन करने वाले बहुत सारे लोगों और भारत के दुश्मनों ने ‘कश्मीर फाइल्स’ पर सवाल उठाए। अब आपके लिए लेकर आए हैं कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार का घिनौना सच, जिस पर कोई शैतान ही सवाल उठा सकता है।”

फिल्मकार ने "द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड" के प्रारूप का कोई विवरण नहीं दिया। ‘ज़ी5’ ने भी इसका टीज़र साझा किया है और कहा है कि इससे दर्शकों को "कश्मीरी पंडितों के इतिहास के उपेक्षित अध्यायों को फिर से खोजने" में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें - मणिपुरः झड़प की रिपोर्ट, महिलाओं का प्रदर्शन रोकने के लिए इंफाल में लगाया गया कर्फ्यू 

संबंधित समाचार