रुद्रपुर: अपमान व नफरत की आग ने शिक्षिका को बनाया 307 का आरोपी
रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास इलाके में बुजुर्ग महिला पर हथौड़े से प्रहार कर घायल करने की आरोपी शिक्षिका रवलीन कौर पिछले कई माह से पति के साथ होने वाले अपमान के बाद से ही नफरत की आग में धधक रही थी। सर्द मौसम में नाइट ड्यूटी से पैदा हुई नफरत तनख्वाह में वृद्धि नहीं होने पर सुलग उठी और एक जुलाई को शिक्षिका ने वारदात को अंजाम देने का मन बना लिया।
एक जुलाई की रात को जब उसने पति को बैचेन और काफी परेशान देखा तो पूछने पर बताया कि बुजुर्ग के बेटे ने सभी कर्मचारियों की तनख्वाह में वृद्धि की है, मगर उसकी तनख्वाह में कोई वृद्धि नहीं की।
पति की परेशानी को देखने के बाद उसने आरोपी एचआर हेड के घर की खुशियां छीनने का मन बना लिया और दीपक भाटिया के परिवार से नफरत करने लगी। इसका जिक्र पति से भी नहीं किया और 11 जुलाई को उसने जींस और शर्ट पहनकर मुंह पर कपड़ा बांधा और एचआर हेड के घर में प्रवेश कर बुजुर्ग मां पर हथौड़े से प्रहार कर दिया। चीख पुकार मचने के कारण वह डर गई और मौके से फरार हो गई।
पुलिस ने खंगाले थे 500 सीसीटीवी कैमरे
आवास विकास पुलिस चौकी इलाके में बुजुर्ग महिला पर हथौड़े से प्रहार प्रकरण के खुलासे के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया कि जिस वक्त बुजुर्ग महिला पर हमला हुआ था उस वक्त मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। ऐसे में महिला की पहचान कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आरोपी शिक्षिका के घर जगतपुरा तक 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। तब जाकर अज्ञात महिला से शिक्षिका महिला की पहचान हुई।
चोरी का नहीं, बल्कि बदला लेना था मकसद
बुजुर्ग महिला पर हथौड़े से प्रहार करने की आरोपी शिक्षिका का मकसद पति को अपमानित करने वाले कंपनी के एचआर हेड से बदला लेने का था। खुलासे में बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी शिक्षिका ने सबक सिखाने के लिए घर में प्रवेश किया और सीधे बुजुर्ग महिला पर हथौड़े से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जबकि अलमारी से चोरी के अभी तक कोई साक्ष्य सामने नहीं आए है। बावजूद चोरी के आरोपों की तस्दीक करेगी।
स्कूल प्रबंधन भी हुआ हैरान
पति के अपमान का बदला लेने की आरोपी शिक्षिका के इस कदम को लेकर स्कूल प्रबंधन भी हैरान है। बताया कि आरोपी शिक्षिका बगवाड़ा स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी, जहां शिक्षिका का व्यवहार और शिक्षा के प्रति समर्पण भाव रहता है। मगर जब बुधवार को खुलासे में विद्यालय की शिक्षिका का नाम सामने आया तो स्कूल प्रबंधन भी हैरान रह गया।
