मणिपुर घटना की निंदा करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- अगर राहुल गांधी मणिपुर का दौरा कर सकते हैं तो प्रधानमंत्री...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मणिपुर की घटना की निंदा करते हुए और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राहुल गांधी इस पूर्वोत्तर राज्य का दौरा कर सकते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं कर सकते। तेजस्वी ने यहां पत्रकारों से कहा, मणिपुर में जो घटना हुई है वह बेहद निंदनीय है। यह शर्मनाक है कि उच्चतम न्यायालय को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा क्योंकि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने चुप्पी साध रखी है। 

उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री कहां हैं, उन्होंने अब तक राज्य का दौरा क्यों नहीं किया? उन्होंने मणिपुर पर अब तक चुप्पी क्यों साध रखी? अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर का दौरा कर सकते हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते? मणिपुर में सेनापति जिले के एक गांव में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और भीड़ द्वारा उनसे छेड़छाड़ किए की चार मई की घटना का एक वीडियो सामने आया है। 

तेजस्वी ने कहा, मणिपुर जल रहा है। निर्दोष बच्चे मारे जा रहे हैं । किसानों, नागरिकों की पीट-पीट कर हत्या की जा रही है, महिलाओं को पीटा या जिंदा जला दिया गया, लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया और उन्हें नग्न घुमाया गया, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया, एक समुदाय दूसरे समुदाय पर हमला कर रहे हैं, दंगाई खुलेआम राइफल लहरा रहे हैं, विपक्षी नेताओं और सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया जा रहा है।.प्रधानमंत्री ने क्यों नहीं हस्तक्षेप किया ?

 राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, दरअसल बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के बाद भाजपा नेता और प्रधानमंत्री विपक्षी नेताओं पर हमला करने में व्यस्त हैं। भाजपा ने कभी नहीं सोचा था कि विपक्ष एक मंच पर आ जाएगा... लेकिन बेंगलुरु की बैठक ने दिखा दिया है कि पूरा विपक्ष किस तरह एकजुट है।

ये भी पढ़ें- मणिपुर वीडियो: स्वाति मालीवाल ने PM को लिखा पत्र, की तत्काल कार्रवाई की मांग 

 

संबंधित समाचार