देहरादून: ज्वाइंट वेंचर कंपनी पर रिपोर्ट दर्ज, दो अधिकारी सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चमोली प्लांट हादसे के बाद अब सीएम स्तर से दौड़ना शुरू हुआ कार्रवाई का करंट प्रथम दृष्टया पाई गई जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता की लापरवाही पावर कॉरपोरेशन के प्रभारी अवर अभियन्ता गोपेश्वर पर भी गिरी गाज  मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई

देहरादून, अमृत विचार। 16 लोगों की मौत के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्तर से कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य महाप्रबंधक, उत्तराखंड जल संस्थान ने अपर सहायक अभियन्ता हरदेव लाल और उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक ने प्रभारी अवर अभियन्ता विद्युत वितरण खंड गोपेश्वर, कुन्दन सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। 

इस सम्बन्ध में गुरुवार को जारी आदेश में मुख्य महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया है कि प्रथम दृष्ट्या अपर सहायक अभियन्ता हरदेव लाल द्वारा विभागीय कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने का दोषी पाया गया है। हरदेव के पास एसटीपी का संचालन एवं रखरखाव करने वाली फर्म के कार्यों के समुचित अनुश्रवण का दायित्व था।

वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक तहसील चमोली द्वारा सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी एवं अन्य संबंधित के विरूद्ध नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है। 

दु:ख की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चमोली पहुंचे। प्लांट हादसे के पीड़ित शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि असीम दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच के साथ ही दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक व हृदय को झकझोर देने वाला हादसा है। उन्होंने हादसे में अपने प्राणों की आहुति देने वाले होमगार्ड्स के जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री हादसे में मृतकों के सभी परिजनों से एक-एक कर मिले और सांत्वना दी।

कहा कि, इस भावुक क्षण को वे अपने शब्दों में बयान नहीं कर पा रहे हैं। जिन लोगों ने अपने परिजन खोए हैं वे उनकी पीड़ा भली-भांति समझ सकते हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि शोकाकुल परिवारों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे।

5 घायल भी एम्स में भर्ती, 2 की हालत गंभीर

प्लांट हादसे में घायल और जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती बाकी सभी 5 घायलों को भी गुरुवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया है। इससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। वहीं, एम्स में पहले से भर्ती 6 घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी है।