Pakistan: वकील की हत्या मामले में बढ़ीं इमरान खान की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा समन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने क्वेटा में वरिष्ठ वकील अब्दुल रज्जाक शार की हत्या से संबंधित मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गुरुवार को समन जारी किया। ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार कई मामलों में फंसे खान ने जून में क्वेटा में शार की शूटिंग से संबंधित मामले में अपने नामांकन के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था।

 वकील शार की गत छह जून को बलूचिस्तान हाईकोर्ट जाते समय तीन मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके पुत्र सिराज अहमद की शिकायत पर खान और अन्य के खिलाफ क्वेटा में हत्या, आतंकवाद विरोधी अधिनियम (एटीए) और अन्य प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

 न्यायमूर्ति याह्या अफरीदी, न्यायमूर्ति मजहर अली अकबर नकवी और न्यायमूर्ति मुसरत हिलाली की तीन सदस्यीय पीठ नेखान की याचिका पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति अफरीदी ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि याचिकाकर्ता को राहत पाने के लिए अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करना होगा। 

ये भी पढ़ें:- Pakistan: शहबाज शरीफ को राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सह-आरोपियों के साथ बरी

उन्होंने खान के वकील लतीफ खोसा से कहा कि वह पीटीआई प्रमुख को निजी हैसियत से अदालत में पेश होने के लिए कहें। न्यायमूर्ति मजहर अली अकबर नकवी ने पूछा कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री आज पेश हो सकते हैं। इस पर वकील ने बताया कि खान एक घंटे में सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे। 

संबंधित समाचार