बरेली: प्रधान डाकघर में खुला निर्यात केंद्र, उद्यमी अपना उत्पाद कोरियर से कम शुल्क पर भेज सकेंगे विदेश
बरेली, अमृत विचार। प्रधान डाकघर में निर्यात केंद्र खुल गया है। अब कोई भी उद्यमी अपना उत्पाद कोरियर से कम शुल्क पर विदेश भेज सकेगा। सामान के भार के अनुसार अलग-अलग देशों के लिए शुल्क भी तय कर दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने बरेली के निर्यातकों के साथ बैठक कर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उद्यमियों को डाक विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराने के साथ निर्यातक होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। बुक कराए गए पार्सल का कस्टम क्लीयरेंस दिल्ली में होगा। उसे वहां से विदेश भेज दिया जाएगा। निर्यात किए जाने वाले सामान की पैकिंग उद्यमी को स्वयं करनी होगी। शक होने पर डाकघर में पैकिंग खुलवाकर जांच की जा सकती है। डाक निर्यात केंद्र शुरू होने के बाद तीन पंजीकरण भी कराए गए।
सभी डाकघरों में महिला सम्मान बचत पत्र उपलब्ध
केंद्र सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र डाकघरों के माध्यम से जारी करने की सुविधा शुरू की है। इसके तहत कोई भी महिला अधिकतम दो लाख रुपये दो वर्ष के लिए जमा कर सकती है। इसमें उन्हें 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जाएगा। यह योजना सभी डाकघरों में उपलब्ध है।
ये भी पढे़ं- बरेली: 20 साल से बिजली को तरस रहे शांति विहार कॉलोनी के लोग
