अयोध्या : 121 वर्ष पुरानी क्षीरसागर की शिलापट गायब, डीएम ने कहा - किया जा रहा री स्टोर

अयोध्या : 121 वर्ष पुरानी क्षीरसागर की शिलापट गायब, डीएम ने कहा - किया जा रहा री स्टोर

अमृत विचार, अयोध्या । रामपथ निर्माण में 121 वर्ष पुराना पौराणिक क्षीरसागर का प्रतीक शिलापट लुप्त हो गया है। हालांकि प्राचीन शिलाओं को पुन: स्थापित करने की बात कही जा रही है।

अयोध्या में नयाघाट से सहादतगंज तक सड़क चौड़ीकरण की योजना पर कार्य चल रहा है, जिसमें कई प्राचीन मंदिरों के सैकड़ों वर्ष पुराने द्वार व भवन तोड़े जा चुके हैं। वहीं अब प्राचीन धरोहर भी इसके जद में लुप्त होने लगे हैं। श्री राम अस्पताल चौराहे पर लगी क्षीरसागर की प्राचीन शिलापट को भी हटा दिया गया है। अभी यह शिला कहां रखी गई है इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

1902 में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान अयोध्या के पौराणिक स्थलों के महत्व को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी एडवर्ड के द्वारा एडवर्ड तीर्थ विवेचनी सभा समिति का गठन कर प्राचीन धरोहर के रूप में 148 स्थलों को चिह्नित कर शिलापट स्थापित कराई गई थी, जिसमें 14 नंबर की शिलापट के रूप में क्षीरसागर की पहचान बनी थी, जिसे सड़क चौड़ीकरण योजना में धराशायी कर दिया गया हैं। यही नहीं कुछ और भी शिलाएं इसकी जद में आ रही हैं।

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि शिलापटों को री-स्टोर किया जा रहा है। 22 ऐसे स्थल हैं, जहां पर एडवर्ड विवेचनी सभा की पटशिलाएं और बड़े साइन बोर्ड को लगाया जाएगा। फिलहाल उन स्थानों को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन शिलाओं को संरक्षित करने के लिए टीम को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें - अमेठी : प्रधानाध्यापक ने छात्रा से की छेड़छाड़, बीएसए ने किया सस्पेंड

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति नहीं मुझे तो देवर संग रहना, पंचायत में विवाहिता का जवाब सुन उड़े होश...फिर लौटाया दहेज और रिश्ता खत्म
Kanpur: कर्जदारों से परेशान होकर कारोबारियों का गलवा दिया करोड़ों का सोना, आरोपी दंपति गुरुग्राम से गिरफ्तार
Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद
लखनऊ : त्रिवेणी एक्सप्रेस में 5.3 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ी गयी महिला
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के वाशिंदे बोले, न ही सीमेंट-बालू का अनुपात और न लेबल ठीक....सरिया भी मानकविहीन
Bareilly News: तकनीकी पेच फंसने से 17 गांवों में रियल टाइम खतौनी तैयार करने की प्रक्रिया लटकी