काशीपुर: श्रमिकों को लेकर जा रही बस पलटी, एक की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। श्रमिकों को लेकर फैक्ट्री जा रही निजी बस के पलटने से एक श्रमिक की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। तहसीलदार युसूफ अली ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे रामनगर रोड स्थित एक फैक्ट्री के श्रमिकों को रामनगर से लेकर जा रही निजी बस धनौरी पहुंचने पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। बस में ज्यादातर महिला श्रमिक सवार थीं। हादसे में बस में सवार गोशाला रोड, सैनिक कॉलोनी, काशीपुर निवासी शनिदेव (23) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनको मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बाकी अन्य को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।