पंजाब: फाजिल्का में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 20 किलो हेरोइन बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने सीमा पार तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए फाजिल्का जिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को हसन कलां गांव से खेप इकट्ठा करने के बाद पकड़ा गया, जो ड्रोन के जरिए गांव में गिराई गई थी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, “सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) फाजिल्का ने दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।”

ये भी पढ़ें - चांडी के परिवार का ही कोई सदस्य पुथुपल्ली में कांग्रेस का उम्मीदवार होगा : के. सुधाकरन

संबंधित समाचार