चांडी के परिवार का ही कोई सदस्य पुथुपल्ली में कांग्रेस का उम्मीदवार होगा : के. सुधाकरन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि। कांग्रेस के कद्दावर नेता ओमन चांडी के निधन के बाद पुथुपल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों के बीच केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ नेता के परिवार का ही कोई सदस्य उम्मीदवार होगा।

केपीसीसी अध्यक्ष और सांसद सुधाकरन ने कहा कि अनौपचारिक चर्चा शुरू हो गयी है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए और औपचारिक रूप से यह चर्चा कुछ दिन बाद शुरू होगी। उन्होंने कोच्चि में पत्रकारों से कहा कि हालांकि, इस बात में कोई शक नहीं है कि उम्मीदवार चांडी के परिवार का ही कोई सदस्य होगा।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला परिवार को लेना है ना कि पार्टी को। सुधाकरन ने यह भी कहा कि अगर केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) चांडी का सम्मान करता है तो उन्हें पुथुपल्ली निर्वाचन सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें (कांग्रेस) ऐसा कोई आग्रह करने की जरूरत नहीं है।

अगर वे ओमन चांडी का सम्मान करते हैं तो उन्हें (एलडीएफ) खुद यह करना चाहिए।’’ एलडीएफ समन्वयक ई पी जयराजन ने केपीसीसी प्रमुख के इस अनुरोध को ठुकरा दिया और कहा कि कांग्रेस ने भी पहले कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। जयराजन ने यह भी कहा कि चुनाव व्यक्तियों के बारे में नहीं है, यह एक राजनीतिक प्रकिया है और इसलिए वह केपीसीसी प्रमुख की मांग खारिज कर रहे हैं।

सुधाकरन ने कांग्रेस नेता चेरियन फिलिप के उस सोशल मीडिया पोस्ट से भी असहमति जतायी है जिसमें उन्होंने चांडी के निधन से खाली हुई सीट पर उनके ‘‘उत्तराधिकारी’’ के रूप में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता के बेटे चांडी ओमन के नाम पर जोर दिया है। फिलिप ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा कि चांडी ओमन अपने पिता का स्थान लेने के लिए हर तरीके से योग्य हैं क्योंकि वह कांग्रेस की संस्कृति और अपने पिता के काम करने के तरीके को समझते हैं।

वह अपनी कड़ी मेहनत और क्षमता के बल पर राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर युवा कांग्रेस के नेता बने। उन्होंने चांडी की दोनों बेटियों आचु और मारिया की भी पैरवी की। फिलिप ने कहा कि अगर वे राजनीति में आना चाहती हैं, तो पार्टी उनका भी स्वागत करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चांडी अपने बच्चों के सक्रिय राजनीति में आने के पक्ष में नहीं थे और उन्हें लगता था कि परिवार का एक सदस्य ही राजनीति में पर्याप्त है।

कांग्रेस नेता और सांसद के. मुरलीधरन ने कोझिकोड में कहा कि पुथुपल्ली सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टी के उम्मीदवार पर तुरंत निर्णय लिया जाएगा और इस संबंध में कोई वाद-विवाद नहीं होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उम्मीदवार चांडी परिवार का कोई सदस्य होगा, इस पर मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी फैसला करते वक्त सभी पहलुओं पर गौर करेगी। आईयूएमएल के राष्ट्रीय महासचिव पी के कुन्हलीकुट्टी ने भी कहा कि उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने में कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘पुथुपल्ली तथा केरल को ओमन चांडी द्वारा तय मानकों को ही जारी रखने का अधिकार है। कांग्रेस पार्टी यह तय करेगी कि किसे निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना चाहिए और इसमें कोई समस्या नहीं होगी।

पार्टी द्वारा उम्मीदवार के चयन को लेकर कोई विवाद नहीं होगा।’’ केरल के दो बार मुख्यमंत्री रहे ओमन चांडी ने गत मंगलवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह कैंसर का उपचार करा रहे थे। वह 79 वर्ष के थे।

ये भी पढ़ें - मणिपुर के लिए मालगाड़ी को गुवाहाटी से हरी झंडी दिखा किया रवाना

संबंधित समाचार