शाहजहांपुर: पूर्व विधायक पर अवैध मार्केट बनवाने का आरोप, किसान ने डीएम को दिया शिकायती पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा किसान की जमीन पर कब्जा कर मार्केट बनाने के आरोपों से घिर गए हैं। सोमवार को किसान ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को आपबीती सुनाई और कार्रवाई की मांग की। डीएम ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

डीएम के नाम दिए पत्र में कस्बा निगोही निवासी अजीम इकबाल ने बताया कि पूर्व विधायक ने पतराजपुर स्थित जमीन पर कब्जा करके मार्केट बनाई है। जिस जमीन को वह अपनी बताकर प्रशासन को लगातार गुमराह कर रहे हैं, हकीकत में उस जमीन के वह पूर्ण मालिक नहीं हैं। जिस जमीन पर दुकानें बनाई गई हैं।

अजीम के चाचा मोहम्मद अयूब खां उस जमीन के मालिक थे। बाद में इस जमीन का 25 प्रतिशत का मालिकाना हक सूफिया खानम, 25 प्रतिशत का जमाल खानम और अजीम के पिता मकसूद खां को 50 प्रतिशत का मालिकाना हक मिला। आठ फरवरी 2021 को पूर्व विधायक ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत सूफिया खानम से गलत तरीके से अपने पुत्र सचिन कुमार वर्मा के नाम बैनामा करवा लिया।

जबकि वह इस जमीन की पूर्ण स्वामिनी नहीं थीं। फर्जी बैनामा करने के कारण न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर ने सूफिया खानम को धारा 420, 506 में कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश की पूरी जानकारी होने के बाद भी पूर्व विधायक के पुत्र सचिन कुमार वर्मा ने 18 फरवरी 2021 को अपने चार-पांच साथियों के साथ आकर जेसीबी से इस जमीन पर बनी उनकीं दुकानें, गोदाम और उनका लगा हुआ धर्मकांटा पूरी तरह उजाड़ दिया।

सड़क किनारे लगे हरे सरकारी पेड़ों को बिना अनुमति के कटवाकर इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके निमार्ण शुरू करा दिया। यह निर्माण अब भी चल रहा है। इस संबंध में उन्होंने पहले भी कई बार डीएम और एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अजीम ने उच्चस्तरीय जांच कराकर उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा की जाए। उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटवाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

शिकायतकर्ता पूरी तरह से गलत है। उनके साथ फ्राड करने की कोशिश की जा रही है। हर कोई जान चुका है कि क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर शिकायतें हो रही हैं। आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने इस जमीन का बैनाम जिनसे कराया था, उनकी मृत्यु दस साल पहले हो चुकी है। अभी तक यह शिकायतकर्ता कहां था---रोशनलाल वर्मा, पूर्व विधायक।

संबंधित समाचार