छत्तीसगढ़: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चलते अलर्ट जारी, बढ़ाई चौकसी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा बस्तर अंचल में चौकसी बढ़ा दी गयी है, वहीं सुरक्षा बलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने आज बताया कि सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

बीते वर्ष शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे। सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते नक्सली अपनी उपस्थिति को सीमित रखे हुए हैं। इस वर्ष भी शहीदी सप्ताह के दौरान चौकसी बढ़ाई गई है। उन इलाकों पर खास तौर पर नजर रखा जा रहा जहां पर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - दिल्ली: जल बोर्ड से जुड़े धन शोधन मामले में ED की छापेमारी