अगर मैं यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से मिल सकती हूं, तो मणिपुर के मुख्यमंत्री क्यों नहीं: मालीवाल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंफाल। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की और पूछा कि जब वह इतनी दूर आकर यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से मुलाकात कर सकती हैं तो मुख्यमंत्री उन पीड़िताओं से क्यों नहीं मिल सके।

मणिपुर के दौरे पर सोमवार को आई मालीवाल ने दावा किया कि जिन दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था, उन्होंने बताया कि सरकार के किसी नुमाइंदे ने उनसे मुलाकात नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं इन पीड़ितों से मिलने के लिए अगर दिल्ली से आ सकती हूं तो वह (मुख्यमंत्री) क्यों नहीं?’’ 

ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसाः निर्वस्त्र घुमाई गई दो आदिवासी महिलाओं से मिलीं DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल

संबंधित समाचार