बहराइच : शिवलिंग स्थापित करने को लेकर दो समुदायों में तनाव, पुलिस एवं पीएससी तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । देहात कोतवाली क्षेत्र के माधवरेती में शिवलिंग रख पूजा-पाठ किए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के युवक ने डीएम को पत्र देकर विरोध जताया। इससे आक्रोशित होकर लोग धरने पर बैठ गए। दो समुदाय में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही एडीएम एसडीएम एएसपी सिटी, सीओ सिटी पुलिस व पीएससी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों व धरना-प्रदर्शन करने वालों में तीखी नोकझोंक हुई। एसडीएम सदर के बयान को लेकर मामला और तूल पकड़ गया। सदर विधायक पति भी धरने पर बैठ गए।

माधवरेती निवासी जमीर खां का आरोप है कि उन्होंने दो अप्रैल 2006 को हकीक खां व उनके भाइयों से 16 बिस्वा जमीन खरीदी थी। आरोप है कि 24 जुलाई को मुकेश मिश्र, रामराज यादव, रवि प्रताप सिंह व अन्य ने जमीन पर शिवलिंग रख चबूतरा बना पूजा-पाठ शुरू कर दिया। दूसरी तरफ धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि जिस जमीन पर शिवालय है, वह ग्राम समाज की है। जिसे जमीर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। दोनों पक्षों में तनातनी की जानकारी पुलिस को दी गई।

मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, एसडीएम सदर पूजा चौधरी मौके पर पहुंचे। बवाल बढ़ता देख पुलिस व पीएसी की कई गाड़ियां पहुंच गई। इसी दौरान एसडीएम सदर पूजा चौधरी ने मूर्ति हटाने का आदेश दे दिया। इस पर सदर विधायक पति अशोक जायसवाल नाराज हो गए। सभी धरने पर बैठ गए। जिसमें भाजपा नेता प्रशांत मिश्रा, सभासद राजीव सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रथम अर्पित श्रीवास्तव समेत सैकड़ों लोग धरना दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में जीत का अंतर बढ़ाएगी भाजपा : प्रकाश पाल

संबंधित समाचार