MP Election 2023: आज से दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आगामी चुनाव पर होगा मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज से अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के तहत देर शाम राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। वे यहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। 

पार्टी की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि श्री शाह देर शाम लगभग पौने आठ बजे स्थानीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे प्रदेश पार्टी कार्यालय आएंगे। श्री शाह पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम एक निजी होटल में करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री कल सुबह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। 

आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व श्री शाह लगभग दो सप्ताह पहले भी अपने संक्षिप्त प्रवास पर राजधानी भोपाल आए थे। उस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश के शीर्षस्थ नेतृत्व की बैठक ली थी। इसके बाद उनका आज का प्रवास चुनाव प्रबंधन की दिशा में अहम माना जा रहा है। समझा जा रहा है कि वे प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अहम दिशानिर्देश दे सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 27 जुलाई को सीकर में जनसभा करेंगे पीएम मोदी, किसानों को देंगे बड़ी सौगात

संबंधित समाचार