एशिया का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ तीन अगस्त से भोपाल में, राष्ट्रपति करेंगी उद्धाटन: अकादमी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के भोपाल में तीन अगस्त से आयोजित होने वाले एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ का उद्धाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी। साहित्य अकादमी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अकादमी ने एक बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव के साथ ही संगीत नाटक अकादमी द्वारा ‘उत्कर्ष’ शीर्षक से लोक एवं जनजातीय कलाओं का राष्ट्रीय उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, साहित्य अकादमी के सचिव श्रीनिवास राव ने कहा,  इन दोनों समारोह का उद्घाटन माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाली साहित्य अकादेमी एवं मध्यप्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग संयुक्त रूप से आयोजित कर रहा है तथा इसे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा है।

राव ने बताया कि छह अगस्त तक चलने वाले ‘उन्मेष’ में 75 से अधिक कार्यक्रमों में लगभग 100 भाषाओं के 575 से अधिक लेखक हिस्सा लेंगे। 13 देशों के लेखक भी उत्सव में शामिल होंगे। राव के मुताबिक, साहित्य उत्सव में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन, तेलंगाना की राज्यपाल तामिलिसाई सौंदराराजन, भारत में फिजी के राजदूत कमलेश शशि प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा के पूर्व सांसद विनय सहस्रबुद्धे तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा साहित्योत्सव में भाग लेने वाली अन्य गणमान्य हस्तियों में एस.एल. भैरप्पा, वी. कामकोटि, चंद्रशेखर कंबार, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, गौतम घोष, संजय रॉय, तुलसी दिवस,गिरीश्वर मिश्र, चित्रा दिवाकारुणी, विष्णु दत्त राकेश, अमीश त्रिपाठी, सोनल मानसिंह, चित्रा मुद्गल, रघुवीर चौधरी, ममता कालिया, महेश दत्तानी, प्रयाग शुक्ल, सुरजीत पातर, नवतेज सरना, विश्वास पाटिल, नमिता गोखले, महेंद्र कुमार मिश्र, गोविंद मिश्र, लीलाधर जगूड़ी और उषा किरण खान शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- मोदी ने नये बने सम्मेलन-प्रदर्शनी केंद्र में किया हवन-पूजन, श्रमिकों का भी किया सम्मान 

संबंधित समाचार